सन्धि से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सन्धि (Sandhi) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

11. 'धनुष्टंकार' शब्द का सन्धि-विच्छेद होगा?
(A) धनु: + टंकार
(B) धनू: + टंकार
(C) धनुष् + टंकार
(D) धनुस् + टंकार
उत्तर- (A)

12. 'यही' शब्द की सन्धि है?
(A) यहाँ + ही
(B) याहाँ + ही
(C) यहा + ही
(D) यह + ही
उत्तर- (A)

13. 'रीत्यनुसार' का सही सन्धि विच्छेद हैं?
(A) रीत्य + अनुसार
(B) रीत + अनुसार
(C) रीति + अनुसार
(D) रीत्य + अनुसार
उत्तर- (C)

14. 'निर्धन' में कौन-सी सन्धि हैं?
(A) यण सन्धि
(B) व्यंजन सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) अयादि सन्धि
उत्तर- (C)

15. 'व्याख्यान' में कौन-सी सन्धि हैं?
(A) गुण
(B) दीर्घ
(C) यण
(D) विसर्ग
उत्तर- (C)

16. 'अत्युत्तम' के सन्धि-विच्छेद का सही विकल्प चुनिए?
(A) अति + युत्तम
(B) अत्य + उत्तम
(C) अत्यु + उत्तम
(D) अति + उत्तम
उत्तर- (D)

17. 'हिमांशु' शब्द का सन्धि-विच्छेद कीजिए?
(A) हिम + अंशु
(B) हिमा + अंशु
(C) हिम + आंशु
(D) हिमांश + उ
उत्तर- (A)

18. सप्त + ऋषि इससे बनी सन्धि हैं?
(A) दीर्घ
(B) यण
(C) व्यंजन
(D) गुण
उत्तर- (D)

19. 'षट् + रिपु' इससे बनी सन्धि हैं?
(A) व्यंजन
(B) यण
(C) आदेश
(D) विसर्ग
उत्तर- (A)

20. 'प्रौढ़' का सही सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) प्रा + उढ़
(B) प्र + ऊढ़
(C) प्रौ + ढ़
(D) प्र + औढ़
उत्तर- (B)